गुजरात राज्यसभा चुनाव : भाजपा के तीन विधायकों को पीपीई कीट पहनकर करनी होगी वोटिंग, ये होगी प्रक्रिया
गांधीनगर : राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इसी बीच 19 जून को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव भी होनेवाला है। इसी कारण इस चुनाव के दौरान कोई संक्रमित न हो इसके लिए खास नियम बनाए गए है। जिसमें कोरोना की चपेट में आ चुके भाजपा के तीन विधायक जगदीश पंचाल, किशोर चौहान और बलराम थवानी को पीपीई कीट पहनकर वोटिंग करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं बाकी के सभी विधायकों को भी वोटिंग के दौरान न सिर्फ मास्क पहनना पड़ेगा, बल्कि सोशियल डिस्टेन्सिंग का ध्यान भी रखना पड़ेगा।
ऐसी होगी राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया और नियम
विधानसभा की चौथी मंजिल पर होगी राज्यसभा के चुनाव की वोटिंग।
ताजा स्थिति के अनुसार केवल 172 विधायक ही इस चुनाव में वोटिंग करेंगे।
172 में भाजपा के 103, कोंग्रेस के 65, बिटीपी के 2, एनसीपी का 1 और एक अपक्ष उम्मीदवार शामिल।
चुनाव में उपयोग होनेवाले बैलेट पेपर का रंग व्हाइट होगा।
भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, विधायकों का टेम्परेचर चेक कर के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए जाएंगे।
तीनों संक्रमित हो चुके विधायकों को वोटिंग के लिए पीपीई कीट पहननी पड़ेगी।
अंदर भी सेनेटाइजर से हाथ धोने के बाद ही वोटिंग की पेन दी जाएगी।
वोटिंग के लिए इस्तेमाल होनेवाली पेन को भी बारबार सेनेटाइज किया जाएगा।
हेल्थ डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारियों समेत मेडिकल टीमें चुनाव के दौरान तैनात रहेगी।
प्रॉक्सी वोटिंग नहीं होगी, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार वोटिंग की जाएगी।