भाजपा नेता के बेटे प्रशांत बरवाला पर दिल्ली की एक महिला ने दुष्कर्म और गर्भपात के आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। महिला दो बच्चों की मां है और अपने पति से अलग रहती है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ साल पहले वह गुुरुग्राम में नौकरी की तलाश में अपनी सहेली के साथ आई थी। यहां पर उसकी मुलाकात प्रशांत बरवाला के साथ हुई। आरोपी ने उसे पहले तो नौकरी पर नहीं रखा, लेकिन फोन पर नौकरी होने पर सूचना देने की बात कही।
महिला ने बताया कि आरोपी प्रशांत ने बाद में उसे फोन करने लगा और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि प्रशांत ने उसे शादी का झूठा झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी ने कहा कि उसके बच्चा नहीं है और वह बच्चा चाहता है, इसी तरह से इमोशनल ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवाया।
पीड़िता ने बताया कि प्रशांत के साथी उमेद ने भी उसके पास कई बार फोन किया और उसे गर्भपात करवाने के लिए परेशान किया। पीड़िता ने अब इसकी शिकायत दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के थाने में दी है।