गांधीनगर. कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध में लोकडाउन (Lockdown) के दौरान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल (Rajkot Division) के वाणिज्य विभाग (Commercial) के 15 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने ‘कोरोना रेल योद्धाÓ (Corona Worriors) अवार्ड देकर सम्मानित किया।
राजकोट मंडल के कर्मचारी लोकडाउन के दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भागीदार बने। चाहे श्रमिक स्पेशल (Shramik Train) ट्रेनों का संचालन हो या पार्सल स्पेशल ट्रेनों में आवश्यक वस्तुओं को लदान करना हो या असहायों को खाना खिलाना हो, इन रेल कर्मियों ने सजग रहकर कार्य कर हर क्षेत्र में मोर्चा संभाला। कोरोना वायरस में लोगों की मदद करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से कार्य करने के लिए इन कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक फुंकवाल ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार पुरोहित व असलम शेख भी उपस्थित थे।
वाणिज्य विभाग के कर्मचारी जिन्हे ‘कोरोना रेल योद्धाÓ अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमें सी एस झाला, पालव जोशी, विशाल भट्ट, विकास अध्यारू, भारत सिंघल, के सी गुरझार, कीर्ति बंभानिया, एस पी भुवा, जे के झाला, आर के जानी, बालासुब्रमनियन एस, डी एन झाला, निरंजन पंडया, वी एस मारू तथा डी एन त्रिवेदी। मंडल रेल प्रबंधक फुंकवाल ने सभी कर्मचरियों ने कठिन समय में दिखाये गए दृढ़ विश्वास, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्याग की प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी