घर के पास खेल रही थी 8 वर्षीय मासुम, 17 वर्षीय नाबालिग नें ब्रीज के नीचे खींचकर रोंद डाला
राजकोट : गुजरात में लोकडाउन के बीच दुष्कर्म की वारदातें बढ़ने लगी है। हाल ही में शहर के लोहानगर क्षेत्र में चॉकलेट का लालच देकर साढ़े तीन साल की मासुम के साथ ज्यादती की गई थी। ऐसे में अब घर के पास खेल रही 8 वर्षीय मासुम के साथ ज्यादती की घटना सामने आई है। 17 वर्षीय नाबालिग ने उसे ब्रीज के नीचे खींचकर रोंद डाला। मामले को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन शुरु की गई है।
संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता की दो बहनें व एक भाई है। हालांकि मां नहीं होने के कारण पिता तीनों संतानों की देखभाल करते है। अपने साथ ज्यादती होने के बाद मासुम बड़ी बहन के पास गई। और पूरी हकीकत बताई। जिसमें आरोपी द्वारा भाई को जानसे मारने की धमकी दी गई होने की हकीकत सुनकर बड़ी बहन ने पिता को बुलाया।
पिता के आते ही परिजन कुवाड़वा रॉड थाने पहुंचे। और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भी नाबालिग आरोपी के विरुद्ध पोक्सो समेत की कलमों के तहत मामला दर्ज किया, और मासुम का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद आरोपी को ढूंढने में जुट गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने परिजनों के साथ रहता होने की सूचना भी पुलिस को मिली है।