गुजरात में कोकोनट के पेड़ पर गिरी बिजली, लाईव दृश्य कैमरा में हुआ कैद, देखकर चौंक उठेंगे आप
भावनगर : मंगलवार को पालीताना में धुंआधार बारिश हुई थी। हालांकि भीम एकादशी को हुई इस बारिश को लोग शुभ मानते है। लेकिन इस दौरान ऐसा हादसा भी हुआ। जिसे शायद ही किसीने देखा हो। जिसमें बारिश के दौरान ही एक कोकोनट के पेड़ पर बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई थी। इतना ही नहीं इस घटना को किसीने अपने मोबाईल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
वीडियो में स्पष्ट रुपसे देखा जा सकता है कि, कड़ाके के साथ बारिश हो रही है। इसी बीच अचानक बिजली गिरती है। जो सीधे एक मकान में स्थित कोकोनट के पेड़ पर गिरने से पत्ते जलने लगते है। हालांकि इसके कारण कोई नुकसान या जानहानि नहीं हुई है। लेकिन यह घटना सिर्फ शहर ही नहीं राज्य में चर्चा का विषय बन गई है।
संवाददाता के मुताबिक, घटना हाउसिंग बोर्ड वसाहत की है। जहां मुकेशभाई राणींगा के घर में कोकोनट का पेड़ है। बारिश के दौरान अचानक इस पेड़ पर बिजली गिरने से पत्ते जल उठे थे। नजदीक में रहनेवाला कोई व्यक्ति बारिश का वीडियो बना रहा था, इसी वजह से पूरा वाकया तभी उसके मोबाईल में कैद हो गया था। जो उसने सोशल मीडिया में डाल दिया।