400 मीटर रेस में गोल्ड जीतने वाली सरिता को पानी के लिए हररोज 1000 मीटर चलना पड़ता है
डांग : गुजरात में नर्मदा का पानी घर-घर पहुंचाने के सरकारी दावों के बीच हकीकत कुछ और ही है। कई गांवों में आज भी दो बाल्टी पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में देश के लिए 400 मीटर रेस में गोल्ड जीतनेवाली सरिता गायकवाड़ को भी पानी के लिए प्रतिदिन 1000 मीटर चलना पड़ रहा है।
संवाददाता के मुताबिक डांग जिले में 100 इंच से भी ज्यादा बारिश होने के बावजूद यहां के कई गांवों में पानी की किल्लत हो रही है। सरिता गायकवाड़ इसी जिले के कराड़ी आंबा गांव की निवासी है। इस गांव में पानी की कमी होने के कारण सरिता को भी प्रतिदिन 1 किलोमीटर यानी 1000 मीटर चलकर जाना पड़ता है।
इस संबंध में सरिता ने बताया कि, में ओलिम्पिक की तैयारी के लिए पोलैंड गई थी। वहां से पंजाब में भी दो महीने ट्रेनिंग लेने के बाद लोकडाउन के सातवें दिन गांव वापिस लौटी। अब यहां माता-पिता के साथ खेतों में काम करना और एक किलोमीटर दूर कुंए से पानी लाना मेरा नित्यक्रम बन चुका है।