वलसाड. एक युवक पर प्रेमिका से मिलने का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह देर रात लड़की की पोशाक पहनकर उससे मिलने निकल गया। हालांकि पुलिस ने की नजर से बच नहीं पाया और पकड़ा गया।
पारडी थानांतर्गत हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रात करीब दो बजे पारडी हाइवे पर तेज रफ्तार मोपेड से एक युवती को जाते देखकर पुलिस ने उसे रोक लिया। पूछताछ करने के लिए मुंह से नकाब हटाया तो उसके पीछे लड़के का चेहरा देखकर पुलिस चौंक उठी।
पूछताछ में सामने आया कि युवक उदवाड़ा का है और पारडी में अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। एक साल पहले उसे प्रेम हुआ था और लॉकडाउन के कारण दो माह से प्रेमी युगल नहीं मिल पाया था। दो दिन पहले मोबाइल पर उनके बीच बात हुई और रात में मिलने का समय तय हुआ था। इसके कारण युवक रात में लड़की के कपड़े पहनकर मोपेड से जा रहा था। लॉकडाउन में जगह जगह तैनाती में लगी पुलिस की नजर से वह बच नहीं पाया। बाद में पुलिस ने उसे समझाकर रात को बाहर न निकलने की ताकीद कर घर भेज दिया।