अहमदाबाद : गुजरात में लोकडाउन चौथा चरण चल रहा है। जिसमें सुबह 8 से 4 के तक लोगों को बाहर आने की छूट दी गई है। हालांकि शाम सात बजे से दूसरे दिन सुबह तक संपूर्ण लोकडाउन के आदेश दिए गए है। लेकिन इसी बीच एक युवति द्वारा रात के वक्त बनाए गए दो टिकटोक वीडियो वायरल हुए है। जिसमें युवति ब्रिज पर लेटकर PM मोदी से लोकडाउन खोल देने की अपील कर रही है। हालांकि पाबंदी के समय में बनाए गए इन वीडियो के कारण सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे है।
लॉकडाउन खत्म हो, तो इस तरह लेटकर बताना
टिकटॉक में rocksonunayak74 नामक आईडी से दो वीडियो वायरल किए गए हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि युवति इसनपुर ब्रिज को दिखाते हुए कह रही है कि, ‘यह हमारे इसनपुर का ब्रिज है, जो बिल्कुल खाली पड़ा है। मोदीजी अब तो लॉकडाउन खोलो’। जबकि अन्य वीडियो में युवति ब्रिज पर लेटी हुई है और कह रही है कि, लॉकडाउन खत्म हो, तो इस तरह लेटकर बताना, मैंने तो बता दिया, अब आप लेटकर बताना।’
हालांकि राज्य के डीजीपी शिवानंद झा और शहर के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि, सभी लॉकडाउन का पालन करें, ऐसा न करने वालों पर सख्ती की जाएगी। दूसरी ओर एक युवती ने इसनपुर के ब्रिज की खाली सड़क पर टिकटॉक वीडियो बनाकर लॉकडाउन का खुलेआम भंग किया है। जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा के दावों पर लोगों में कई सवाल उठ रहे है।