जूनागढ़- देश में चल रहे लोकडाउन के बीच इसका अमल करनेवाले पुलिसकर्मीयों ने ही लोकडाउन की धज्जियां उड़ाई। और सोशियल डिस्टन्सिंग को भूल थाने में ही बर्थडे सेलिब्रेशन किया। जिसके फोटोज वायरल होने के बाद एसपी खुद दौड़ गए। और इस मामले को लेकर दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने के साथ PI व PSI का तबादला कर दिया है।
संवाददाता के मुताबिक, केशोद डी-स्टाफ के देवाभाई भाराई और बीट सिपाही प्रकाशभाई डाभी का बर्थडे था। इस मौके पर थाने के पूरे स्टाफ ने मिलकर केक कटिंग करने के साथ एकदूसरे को केक लगाकर दोनों के बर्थडे का सेलिब्रेशब किया था। उनके द्वारा किए गए सेलिब्रेशन के फोटोज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी सौरभसिंह केशोद पहुंचे थे।
सौरभसिंह ने खुद इस बारेमें संबंधित अधिकारियों समेत स्टाफ से पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद डिवायएसपी गढ़वी ने बताया कि, केशोद पीआई भाटी समेत पीएसआई बालस दोनों का लिव रिजर्व में तबादला किया गया है। और भेसाण पीएसआई एम. सी चुडासमा को केशोद पीएसआई व मांगरोल के सीपीआई एन. आई. राठोड को केशोद पीआई का चार्ज सौंपा गया है। जबकि दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।