राजकोट : आमतौर पर लोग पुलिस के नाम से डरते है। लेकिन मेहुलनगर क्षेत्र निवासी वीनूबेन अढिया नामक एक 89 वर्षीय महिला हररोज थाने आती है। तकरीबन तीन साल से भक्तिनगर थाने में आ रही इस वृद्धा का पुलिसकर्मीयों से अनूठा रिश्ता बन गया है। उनके यहां आते ही पुलिस अधिकारी उसे आइस्क्रीम खिलाते है। बादमें पुलिस जीप में उनको घर तक छोड़ भी देते है।
संवाददाता के मुताबिक, वीनूबेन का परिवार 70 साल से राजकोट में है। बरसो पहले वह कोलकाता में टीचर थी। वह जब भी थाने में आती हैं, तो पुलिस वाले उसे पहले आइस्क्रीम खिलाते है। बादमें अपने ही फोन से उनके बेटी और पोते से बात भी करवाते हैं। वह थाने में दो-ढाई घंटे बैठती हैं, फिर पुलिसवाले अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छोड़ देते है।
ऐसे बना पुलिसकर्मीयों से वृद्धा का अटूट नाता
दरअसल करीब तीन साल पहले वीनूबेन भक्तिनगर थाने पहुंची। और अपने मकान मालिक के खिलाफ शिकायत की। जिसके चलते पीआई विरलदान गढ़वी ने उन्हें सुना। और मकान मालिक से बात कर मकान खाली न कराने के लिए बिनती की। उसके बाद वृद्धा और पीआई गढ़वी के बीच में मां-बेटे जैसा संबंध हो गया। इसी कारण दो साल पहले भी जब वह बीमार हुई, तो थाने का पूरा स्टाफ उनकी सेवामें लग गया था। तभी से वह सभी को अपना परिवार मानकर यहां आती है।