अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 398 नए मामले सामने आये है। साथ ही राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 8195 पर पहुंच गए हैं। हालांकि आज एक अच्छी बात यह है कि, पहलीबार 454 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोरोना से अभी तक 493 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि ने रविवार शाम कोरोना का अपडेट देते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में कोरोना वायरस नये 398 मामले सामने आये है। जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। राज्य कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 8195 पर पहुंच गई है। जिसमें अब तक 2545 मरीज ठीक हो चुके है। और एक्टिव केस 5156 है।
जयंति रवि के मुताबिक शनिवार की शाम पांच बजे से रविवार शाम तक अहमदाबाद में सबसे अधिक 278 मामले सामने आये हैं। सूरत में 41, वड़ोदरा में 25, गांधीनगर में 10, महेसाणा और गीर सोमनाथ में 8-8, बनासकांठा में 6, पाटण में 3, बोटाद में 3, जामनगर में 3, पंचमहाल-2, अरवल्ली में 2, सुरेन्द्रनगर में 2, आणंद में 1, कच्छ में 1, और मोरबी में भी 1 नया मामला सामने आया हैं।
जयंति रवि ने बताया कि, राज्य में अभी तक 1.10 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें से 8195 की रिपोर्ट पॉजिटिव आए है। गुजरात में होम कोरोन्टाइन 83124, सरकारी कोरोन्टाइन में 5372 तथा निजी कोरोन्टाइन में 368 लोग हैं। गुजरात के अहमदाबाद में सबसे अधिक 5818 मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने यहां 10 वोर्ड को रेडजोन घोषित किया है।
अहमदाबाद के बाद सूरत में 895, वड़ोदारा में 518, राजकोट में 66, भावनगर में 94, आणंद में 78, भरुच में 28, गांधीनगर में 129, पाटण में 27, पंचमहाल 61, बनासकांठा में 81, नर्मदा में 12, छोटाउदपुर में 14, मेहसाणा में 50, कच्छ में 08, बोटाद में 56, दाहोद में 20, पोरबंदर में 3, गीर -सोमनाथ में 12, खेड़ा में 29, जामनगर में 26, अरवल्ली में 73, साबरकांठा में 23, महिसागर में 44, तापी में 2, वलसाड़ में 6, नवसारी में 8, डांग और जूनागढ़ में 2-2, देवभूमि द्वारका में 4, मोरबी, सुरेन्द्रनगर में 1-1 मामले सामने आ चुके है।