गुजरात में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
अहमदाबाद : गुजरात से आए दिन पुलिस और लोगों की बीच झड़प की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में
शहर के शाहपुर इलाके में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला किया गया। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके थे। जिसके चलते उन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को भी आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है।
इधर, अहमदाबाद के गोटा इलाके में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करते हुए करीब 2,000 प्रवासी मजदूर एक सरकारी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। सुबह से मजदूरों की भीड़ स्पष्ट तौर पर उस अफवाह के कारण शुरू हुई जिसमें प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन ले जाने वाली एक बस के सरकारी कार्यालय के बाहर पहुंचने की बात थी।
गोटा पुल के पास उपजिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर अचानक लोगों का हुजूम जुटने की खबर होने पर, पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मजदूरों को वहां से जाने के लिए मनाया। पुलिस ने कहा कि वे इस उम्मीद में यहां एकत्र हुए कि, उन्हें किसी तरह उनके गृह प्रदेशों में लौटने का रास्ता मिल जाएगा।