राजकोट : लोकडाउन के बीच एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है। जिसमें दो मासूम बच्चियों का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बादमें मां ने भी खुदकुशी कर ली है। मोरबी के वावड़ी रॉड स्थित रवि पार्क में बनी इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू की है।संवाददाता के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान तुलसीबेन बीसी के रुपमे हुई है। पांच महीने पहले वह अपने पति विष्णु, पांच वर्षीय बेटी सर्जिनि, और नौ माह की बेटी पूजा के साथ शहर में आई थी। विष्णु शनाला रॉड पर स्थित ‘लेजन्ड़ जिम’ में ट्रेनर का काम करता था।
शनिवार सुबह के तकरीबन 8 बजे जब पति घरमें नहीं था, तब तुलसी ने अपनी दोनों मासुम बेटियों को गला घोंटकर मार डाला। बादमें गले में फंदा लगाकर खुद भी झूल गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मामले की जांच की जा रही है। जांच खत्म होने के बाद ही घटना का सही कारण सामने आएगा।
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, पति विष्णु करीब एक साल पहले मोरबी आया था। और यहां नौकरी लग जाने के बाद पांच महीने पहले पत्नी और बेटियों को यहां बुला लिया था। परिवार वैसे तो काफी खुश लगता था। ऐसे में तुलसी द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम को लेकर पति समेत पड़ौसी भी स्तब्ध हो गए है।