लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। बोरिस जॉनसन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने सोमवार को अपने ऑफिस में फिर से कामकाज संभाल लिया है। यूके की मीडिया के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीएम बोरिस जॉनसन को 12 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिसके बाद बोरिस जॉनसन सोमवार को अपने ऑफिस 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और प्रधानमंत्री का कामकाज संभाला। बोरिस जॉनसन के ना रहने पर पीएम का कामकाज विदेश मंत्री डॉमिनिक राब देख रहे थे।
डिस्चार्ज होने के बाद बोरिस जॉनसन दो हफ्तों के लिए क्वॉरेंटाइन में थे
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बोरिस जॉनसन दो हफ्ते के लिए क्वॉरेंटाइन में चले गए थे। बोरिस जॉनसन सेंट थॉमस अस्पताल में एडमिट थे। क्वॉरेंटाइन का वक्त पूरा होने के बाद जॉनसन ने अपने स्वास्थ सलाहकारों से फीडबैक लिया। जिसके बाद वह सोमवार (27 अप्रैल) को फिर से पीएम पद का कामकाज संभालने पहुंचे। 6 अप्रैल को जॉनसन को कोरोना संक्रमित होने के बाद एडमिट कराया गया था।