वडोदरा : भारतीय सेना के चार जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए है। ई एम ई कैंटोनमेंट में सेना के तीन क्राफ्ट्समेन की रिपोर्ट के बाद ही एक और जवान की पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। प्राथमिक रुप से मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही एटीएम से रुपये निकालने के कारण सभी संक्रमित हुए है। इस कारण प्रशासन द्वारा जरुरी कार्रवाई शुरु की गई है।बहरहाल सभी जवानों को कोविड अस्पताल में भेजा गया है। साथ ही चारो के संपर्क में आए अन्य 28 से ज्यादा जवानों को क्वोरंटाईन किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने जिस एटीएम से रुपए निकाले थे उसके साथ-साथ कैंटोनमेंट को भी सैनिटाइजिंग किया गया है। हालांकि एटीएम तक संक्रमण पहुंचने का कारण अभी सामने नहीं आया है।बतादे कि, राज्य में अहमदाबाद और सूरत के बाद वडोदरा में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला है। यहां शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। मौजूदा समय में वडोदरा शहर और जिले में कोरोना वायरस के 219 मरीज सामने आए, जिसमें पांच प्रतिशत मामले ग्रामीण इलाकों में हैं। सबसे पहले जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा आंकोलिया गांव से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का खुलासा किया गया था। इसके बाद से गांवों में संक्रमण फैल रहा है।