अहमदाबाद : केंद्र सरकार ने देशमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। लॉकडाउन तोड़नेवालों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। लेकिन लगातार लोकडाउन तोड़ने के मामले सामने आते रहते है। पर इसबार एक अनूठा मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमी युगल को लोकडाउन तोड़ कार में इश्क करते पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया। हालांकि पकड़े जाने पर दोनों कुते को दूध पिलाने का बहाना देने लगे थे।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगो में युवक की उम्र 30 वर्ष है, जो नमकीन का ऑनलाइन बिजनेस करता है। और 40 वर्षीय महिला का पति से तलाक हो चुका है। लॉकडाउन के चलते दोनों एक दूसरे से कई दिनों से मिल नहीं पा रहे थे। इसलिए दोनों ने आपस में बात कर के मिलने का प्लान बनाया था। पकड़े जाने के बाद वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि वो कुत्ते को दूध पिलाने आए थे। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।