वडोदरा : देशभर में लोकडाउन चल रहा है। इसीके काम को लेकर भाजपा-कोंग्रेस के कोर्पोरेटरो के बीच विवाद हुआ था। जिसमें भाजपा के कार्पोरेटर कल्पेश पटेल ने बीजेपी शासित महानगरपालिका के सामने विरोधस्वरूप अपना पायजामा उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने वार्ड नंबर 4 के ऑफिस जाकर गालियां भी बोली थी। हालांकि उनके फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्होंने खुद को संस्कारी बताते हुए कोंग्रेस के आरोपो को नकार दिया था।
संवाददाता के अनुसार, लोकडाउन के बीच कोरोना वायरस के कहर के चलते कामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दो कार्पोरेटर्स के बीच विवाद हुआ। वार्ड नंबर 4 के कांग्रेसी कार्पोरेटर चिराग झवेरी और भाजपा कार्पोरेटर कल्पेश पटेल के बीच अपने-अपने वार्ड को सेनेटाइज करने को लेकर विवाद हुआ। दोनों ने काफी हंगामा किया था। जिसके चलते लोग इकठ्ठा हो गए।
इस दौरान भाजपा कॉर्पोरेटर कल्पेश पटेल ने वोर्ड-4 के ऑफिस में घूसकर अधिकारियों से गाली-गलौज की। जिसके चलते कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। इसी बीच कल्पेश पटेल अचानक सड़क पर आ गए। और अपना पायजामा उतार दिया। कोंग्रेस कॉर्पोरेटर ने कल्पेश पटेल पे सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। हालांकि पटेल ने इन तमाम आरोपो को साफ नकार दिया।