अहमदाबाद : मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोशल मीडिया के मंच फेसबुक के जरिए दुनियाभर में बसे गुजरातियों से संवाद किया। जिसमें उन्होंने विश्वास दिलाया कि दुनिया को अपने शिकंजे में कस चुके कोरोना वायरस के खिलाफ सभी एकजुट होकर जीत हासिल करेंगे। आप लोग जहां भी हैं वहां निश्चिंत रहें। गुजरात में बसे आपके भाई, बहन, परिजन, स्वजनों की चिंता गुजरात सरकार कर रही है।https://youtu.be/SMZKUisXFfAविजय रुपाणी ने विश्व में बसे गुजराती भाईयों-बहनों, परिजनों को संबोधित करते हुए बताया कि, गुजरात ने इस वायरस के संक्रमण और दायरे की रोकथाम के लिए समयबद्ध योजना से काम कर रही है। भावनाओं के तार से जुड़े सभी गुजरातियों को एकदूसरे की चिंता होना स्वाभाविक है।मैं आपकी चिंता को समझ सकता हूं, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था और ढांचा पहले से ही मजबूत है और यही वजह है कि हमने चीन का रिकॉर्ड तोड़कर सिर्फ 7 दिनों में ही 2200 बिस्तरों वाला सिर्फ और सिर्फ कोविड डेडिकेटेड अस्पताल तैयार किया है। और गुजरात के सभी जिलों में 100-100 बिस्तरों वाली यानी लगभग 3,000 बिस्तरों वाली व्यवस्थाएं भी स्थापित कर दी हैं। आज 31 निजी अस्पताल जो वात्सल्य और मुख्यमंत्री अमृतम (मा) जैसी योजनाओं में सरकार के साथ संलग्न हैं, वहां भी 4,000 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
गुजरात ने लगभग 9,500 से 10,000 बिस्तरों की अग्रिम व्यवस्था की है, जिसमें से 1,000 बिस्तर वेंटिलेटर से सुसज्जित हैं। इतना ही नहीं अब वेंटिलेटर भी गुजरात में ही बना रहे हैं। एन95 मास्क, थ्री लेयर मास्क और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट भी गुजरात में बनाई जा रही है।