मोरबी : कोरोना के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में कुछ लोग ध्रूम्रपान के बिना नहीं रह सकते। ऐसे ही स्थिति में मोरबी में ड्रोन के मार्फत पान-मसाले की हेराफेरी सामने आई। एक मकान से दूसरे मकान तक पान मसाला पहुंचाने के लिए मोरबी के व्यक्ति ने ड्रोन का उपयोग किया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पान-मसाला भेजने और लेने वाले दोनों को गिरफ्तार किया है।https://youtu.be/sTUWwUoiHhYवीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि, एक व्यक्ति बिल्डिंग की छत पर खड़ा है। तभी ड्रोन आता है। इस ड्रोन के साथ पान-मसाला बंधा हुआ है। ड्रोन आते ही उसने पान-मसाला निकाल लिया था। और भेजनेवाले ने ड्रोन वापिस बुला लिया था। हालांकि घटना कैमरा में कैद होने के कारण इसका वीडियो वायरल हुआ है।मामले की अहमियत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी। और ड्रोन उड़ाने वाले और पान मसाला मंगाने वाले दो जनों को पकड़ा। पुलिस ने ड्रोन के मार्फत पान मसाला सप्लाई करने वाले हिरेन पटेल और रवि भडणिया को गिरफ्तार किया। बी डिवीजन पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है।https://youtu.be/1pgCRePhhv8लॉकडाउन की स्थिति में पान-मसाला आदि की दुकानें बंद हैं। ऐसे में धूम्रपान करने वाले भी इस परिरिस्थति में कई तरकीब ढूंढ निकालते हैं। बतादे कि, मोरबी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। यहां पर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि इसके बाद अभी कोई भी मामला सामने नहीं आया है।