सूरत : शहर में लॉकडाउन का नजारा देखने निकले लोगोंने 17 दिनोंमें 36 लाख रुपए चुकाए है। हालांकि पुलिस द्वारा पहले यह तय किया गया था कि, बाहर निकलने वालों से कोई दंड नहीं वसूला जाएगा। पर बेवजह बाहर घूमते लोगो के लिए आखिरकार पुलिस ने जुर्माने का हथियार उठाया। फिर भी कई लोग तो अपनी हरकतों से बाझ नहीं आए। और ट्रेफिक पुलिस ने जुर्माने के रूप में अच्छी-खासी रकम वसूल कर ली है।धारा 144 का उल्लंघन करनेवालो के 1333 वाहन जब्तगुजरात सरकार ने 22 से 24 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। लेकिन बादमें केंद्र सरकार ने 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी। कोरोना वायरस की महामारी के बीच शहर पुलिस द्वारा सख्ती से लॉकडाउन पर अमल किया जा रहा है। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 1333 लोगों के वाहन जब्त किए गए।
154 ड्रोन कैमरे, 8 सीसीटीवी से राखी जाती है नजर