गुजरात में लोकडाउन की धज्जियां, भाजपा नेता के घरके पास नाचते युवकों का टिकटोक वीडियो वायरल
राजकोट : कोरोना की महामारी को लेकर देशभर में लोकडाउन चल रहा है। शहर में भी कई जगह पुलिस का चुस्त बंदोबस्त तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा बिना काम बाहर निकलनेवालो का वाहन भी जब्त किया जा रहा है। ऐसे में भाजपा नेता के घर के पास ही लोकडाउन की धज्जियां उड़ानेवाला मामला सामने आया है। जिसमें कुछ युवक सरेआम गाड़ी में सॉन्ग बजाते हुए नाचते नजर आ रहे है।
वीडियो में स्पष्ट रुपसे देखा जा सकता है कि, अमीन मार्ग स्थित भाजपा नेता नितिन भारद्वाज के घर के पास रात के वक्त एक कार खड़ी है। जिसके दोनों ही दरवाजे खुले है। और उसमें पंजाबी गीत बज रहा है। साथ ही कार के पास दो युवक सरेआम डान्स करते नजर आ रहे है। यह वीडियो टिकटोक में जमकर वायरल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर युवकों की और कार की पहचान करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। लोकडाउन का उल्लंघन किसी भी किंमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस की कार्रवाई पर लोगोंमे कई सवाल भी उठने लगे है।