प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइटें बंद करके दीये या मोमबत्ती या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलने की अपील की थी.जिसके बाद पूरे देश में एक साथ बिजली होने से ग्रीड फेल हो जाने की आशंका जताई जा रही थी.जिसके बाद ऊर्जा मंत्रालय ने ये साफ कर दिया की ऐसा कुछ नहीं सभी आशंकाएओं गलत हैं। इसके बाद ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया की प्रधान मंत्री जी ने साफ तौर पर कहा था की केवल अपने घरो की लाइट बंद करनी है.
ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर ये स्पष्ट कर दिया है की केवल अपने घरो की लाइट बंद करनी है,
अवश्यक जगहों और घरेलु उपकरणों जैसे पुलिस स्टेशन,अस्पतालों,स्ट्रीट लाइट,फैन,टी बी,कंप्यूटर,फ्रीज़ इत्यादि की लाइट चालू रखना है.इसके साथ ही ऊर्जा मंत्रालय ने स्थानीय लोगो की सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइटें चालू रखने की सलाह दी गई है।