गुजरात : मोबाईल एप संचालित मशीनों से राजकोट होगा सेनिटाइज, दो घंटेमें 10 किमी क्षेत्र में दवाई का छिड़काव
राजकोट : महानगरपालिका द्वारा पूरे शहर में दवाइयों का छिड़काव शुरू किया गया है। ‘शक्तिमान’ नामक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से शहर में मोबाईल एप से संचालित ‘प्रोटेक्ट-600’ नामक 18 मशीनों द्वारा यह काम किया जा रहा है। इस मशीन से दो घंटेमें 600 लीटर दवाई के साथ करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा
स्टैंडिंग कमिटी चेरमेन उदय कानगड़ के मुताबिक, तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी द्वारा दवाइयों का छिड़काव करने के लिए ‘शक्तिमान’ ब्रांड की मशीन बनाई गई थी। खेतों में दवाइयों का छिड़काव करने के लिए बनी इस मशीन से अब शहर को सेनिटाइज किया जाएगा। कंपनी द्वारा 4 मशीन महानगरपालिका को दी गई है। एकाद दिन में और 14 मशीन कंपनी द्वारा दी जाएगी। इन 18 मशीनों से शहर के सभी 18 वोर्ड में दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।
मशीन के बारेमें बताते हुए उन्होंने कहा कि, इसकी स्प्रे टैंक कैपेसिटी 600 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 लीटर है। 16 स्प्रेयिंग नोजल से सिर्फ दो घंटे में ही 10 किमी क्षेत्र में 360 डिग्री दवाइयों का छिड़काव हो सकता है। जिससे तकरीबन एक दिन में ही पूरा शहर सेनिटाइज हो जायेगा। कोरोना की इस लड़ाई में जरूरी डीजल और दवाइयों का पूरा खर्च भी कंपनी द्वारा उठाया जाएगा। और राजकोट के बाद राज्य के अन्य शहरों में भी इस मशीन का उपयोग किया जाएगा।