गुजरात की मर्दानी, 6 माह का गर्भ होने के बावजूद ओन् ड्यूटी ! पति से कहा- फर्ज पहले, छुट्टी बादमें
राजकोट : पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है। ऐसेमें शहर महिला पुलिस में राष्ट्रभक्ति का अनूठा उदाहरण सामने आया है। जिसमें 6 महीने की गर्भवती महिला अपनी ड्यूटी पर तैनात है। परिवार चिंतित है, पर उसका हौसला बरकरार है। पति द्वारा अवकाश लेने के लिए कहा जाने पर उसने समझाया की, इस वक्त देश को मेरी जरूरत है। तो फर्ज पहले, छुट्टी बादमें
नसरीन जुनैद बेलीम नामक इस मर्दानी एएसआई ने कहा कि, मैं 6 महीने से गर्भवती हूं। कोरोना से हालात बिगड़ने के कारण परिजन चिंतित है। उन्हें डर है कि इन परिस्थितियों में कहीं मुझे कोरोना का संक्रमण न हो जाए। ऐसे में मेरी संतान का क्या होगा? उनका डर वाजिब है। लेकिन मेरा मानना है कि, इन हालात में मेरी ड्यूटी ज्यादा जरुरी है। और इसी वजह से सबके कहने के बावजूद मैंने अवकाश नहीं लिया। हालांकि पूरा स्टाफ भी मेरी भावनाओ की कद्र कर पूरा सहयोग दे रहा है।
अपने पति के बारेमें बताते हुए नसरीन ने कहा कि, इस समय मैं राजकोट में ही हूं। घर पर हम दोनों ही है। वे घर के काम में मेरी मदद करते है। थाने तक पहुंचाने ओर लाने में भी वह मेरी पूरी मदद करते है। हालांकि उन्होंने मुजे बिना सैलरी अवकाश लेने के लिए कहा था। लेकिन मैंने कहा कि, डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमारा डिपार्टमेंट हमारा पूरा खयाल रखता है। तुम चिंता मत करो, मुझे कुछ नहीं होगा।