गुजरात : कोरोना के संक्रमण को रोकने का अनूठा प्रयास, 30 दिनों तक यज्ञ करेंगे संत
बोटाद : दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस अब गुजरात में भी पहुंच गया है। और सिर्फ 36 घंटेमें ही 13 पॉजिटिव केस सामने आने पर हड़कंप मचा है। ऐसेमें गुजरात के बोटाद जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें गढडा मंदिर में खास यज्ञ का अयोजन किया गया है। खास बात है कि, संतो द्वारा आयोजित यह यज्ञ 30 दिनों तक चलेगा
संवाददाता के मुताबिक, गढडा गोपीनाथ जी मंदिर के संतों द्वारा शनिवार से इस यज्ञ की शुरुआत हुई है। इस यज्ञ में गढडा मंदिर के तमाम संत जुड़ेंगे और महीनेभर तक प्रतिदिन सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक ये यज्ञ चलेगा। संतो का मानना है कि, यज्ञ में दी गई आहुति के कारण वातावरण शुद्ध होगा। और भगवान कोरोना नामक इस राक्षस का नाश कर लोगो की सुरक्षा करेंगे। संतो द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे है
गौरतलब है कि, देश में 271 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। जिसमें 23 लोग तो इलाज के बाद ठीक हो गए है। इसके अलावा देश में अबतक चार लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हुई है। वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। वहीं लोग भी सरकार के प्रयासों में मददरूप होने के साथ बचाव के लिए हर मुमकिन तरीका अपना रहे है।