कोंगी विधायकों के इस्तीफे पर भड़के हार्दिक पटेल, कोर्ट परिसर में कर दी ऐसी बात
सूरत : गुजरात कोंग्रेस के दिग्गज नेता हार्दिक पटेल आज राजद्रोह केस में मौजूद रहने सूरत पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत की गई बातचीत में कोंगी विधायकों के इस्तीफे पर उन्होंने अपना गुस्सा जताया। और कहा कि, सीएम के बंगले पर 50-50 करोड़ में बिकते विधायक लोकशाही पे काला दाग है। ऐसे सभी लोगो को सरेआम चाटे मारने चाहिए।
बकौल हार्दिक पटेल किसी भी पक्ष का नेता हो, वह अपने साथ-साथ पक्ष के नाम से वोट हांसिल करता है। लोकशाही में प्रजा का वोट लेने के बाद रुपयों के लालच में पक्ष बदलने वाले नेता प्रजा के सबसे बड़े गुनाहगार है। ऐसे में प्रजा को ऐसे नेताओं को चौराहे पर खड़ा कर मारना चाहिए। कोंग्रेस के नेताओ को खरीदने के लिए भाजपा के मुख्यप्रधान द्वारा प्रयास करना शर्मनाक होने की बात भी उन्होंने कही।
इस मौके पर खुद के आम आदमी पार्टी से जुड़ने की बात को उन्होंने अफवाह बताया था। और कहा कि में कोंग्रेस में हूं, और कोंग्रेस में ही रहनेवाला हूं। मेरे बारेमें ऐसी गलत बातें फैलाई जा रही है, लेकिन मुजे किसी का कोई ऑफर भी नहीं मिला है। और ना ही मेरा ऐसा कोई इरादा है।