कोंग्रेस के नेताओं को डिप्टी सीएम का करारा जवाब, कहा- में भाजपा में हूं और मरते दम तक रहूंगा
गांधीनगर : गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल को कोंगी विधायको ने सीएम पद का लालच देकर उनके साथ जुड़ने के लिए कहा था। जिसको लेकर चर्चाए भी होने लगी थी। ऐसे में पटेल ने कोंग्रेस को करारा जवाब देकर इन सभी चर्चाओं का अंत कर दिया है। विरोधियों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, में भाजपा में हूं और मरते दम तक भाजपा में ही रहूंगा।
बकौल नितिन पटेल, कोंग्रेस द्वारा मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। और मेरे बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। जो यह कहते हैं कि मैं कांग्रेस में जानेवाला हूं, उनको में बताना चाहता हूं कि, वो लोग मेरे सिद्धांत को नहीं जानते। मेरे नाम से राजनीति न करें। मैं भाजपा में ही रहूंगा और यहीं रहकर प्राण का त्याग करुंगा।
कांग्रेस में मची भागदौड़ पर उन्होंने कहा-तुम सब खो गए हो, अब इससे भी ज्यादा खो जाओगे। मेरे कोंग्रेस में आने की बात पर राजनीति करना चाहते हो। लेकिन इससे तुम्हे कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि, मुझे अभी भी लालच दिया जा रहा है। लेकिन में अभी इससे बचा हुआ हूं। ऐसी लालच से मेरी निष्ठा में कोई परिवर्तन नही आएगा।