गुजरात : केंद्रीय गृहमंत्री, सीएम समेत के नेताओं पर आतंकी हमले की दहशत, सेंट्रल आईबी ने सरकार को दी चेतावनी
अहमदाबाद : सेंट्रल आईबी को एक धमकी भरा खत मिला है। जिसमें देश-राज्य के दिग्गज नेताओं समेत पुलिस के उच्च अधिकारी और हिंदू संगठनों के नेता पर जानलेवा हमला करने की चेतावनी दी गई। सीएए और एनआरसी के विरोध में लिखे गए इस खत में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की चेतावनी देते हुए दंगे भड़काने की चेतावनी भी दी गई है। सेंट्रल आईबी द्वारा मिले इस खत को लेकर राज्य की पुलिस सक्रिय हुई। और डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
सेंट्रल आईबी को मिले हुए इस खत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, भाजपा प्रदेश प्रमुख जितु वाघाणी समेत दिग्गज नेताओं पे आतंकी हमले की चेतावनी दी गई है। साथ डीजीपी शिवानंद झा, अहमदाबाद शहर पुलिस कमिश्नर समेत उच्च अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने की धमकी दी गई है। हिंदु संगठन के दिग्गज नेता प्रवीण तोगड़िया समेत उपरोक्त लोगों को मौत बुला रही होने का दावा भी इस खत में किया गया है।