स्टेच्यु ऑफ युनिटी से गायब हुए परिवार की कार और चार मृतदेह मिले, पत्नी लापता
ड़भोई : पिछले रविवार को स्टेच्यु ऑफ युनिटी देखने गए वडोदरा के एक परिवार के पांच लोग कार समेत लापता हुए थे। जिसके चलते कल्पेश परमार उनकी पत्नी तृप्ति, माता उषा समेत दो बच्चों नियती और अर्थव को ढूंढने में पुलिस जुटी थी। इस दौरान डभोई की शंकरपुरा ब्रांच केनाल से कल्पेश समेत चार लोगों के मृतदेह मिले है। हालांकि कल्पेश की पत्नी तृप्ति अभीतक लापता होने के कारण फायर ब्रिगेड द्वारा खोजबीन की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिवार डभोई के आसपास होने की जानकारी मिली। और जांच के दौरान होटल में खाना खाकर परिवार इस तरफ आया होने की खबर मिलने पर आसपास में जांच की गई। जिसमें केनाल में डूबी कार दिखाई देने पर फायर ब्रिगेड द्वारा उसे बाहर निकाला गया। बादमें जांच करने पर एक-एक कर परिवार के चार सदस्यों के मृतदेह भी मिले। हालांकि कल्पेश की पत्नी तृप्ति अभी भी लापता है।