गुजरात के जामनगर में बिल्डिंग में धधकी आग, ऐसे बाल्कनी से नीचे उतारा गया छात्रों को, वीडियो
जामनगर : शहर के जी. जी. अस्पताल के पास स्थित राधेक्रिष्ना एपार्टमेंट के होमियोपैथी क्लिनिक में आज दोपहर को अचानक आग धधक उठी थी। कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई थी कि, पासमें स्थित ग्रेविटी ट्यूशन क्लास के छात्रों को बाल्कनी से नीचे उतारना पड़ा। हालांकि बादमें दो फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए। और आग पर काबू मिलने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई थी। इस आग से छात्रों को नीचे उतारे जाने का वीडियो वायरल हुआ है।
प्राथमिक रुपसे मिली जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होने की हकीकत सामने आई है। हालांकि घटना के चलते स्थानिक लोग मौके पर दौड़ गए। और एक-एक कर के ट्यूशन क्लासिस के छात्रों को बाल्कनी से नीचे उतार लिया। हालांकि होमियोपैथी क्लिनिक में फायर सेफ्टी के साधन नहीं होने की जानकारी सामने आई है जिसे लेकर प्रशासन द्वारा जरूरी कार्रवाई शुरू की गई है।