एकतरफा प्यार में छात्र ने छात्रा के पानी में डाल दी चूहे मारने की दवाई, कहा-‘मेरी नहीं तो किसीकी नहीं’
वलसाड : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में चौंकानेवाला मामला सामने आया। जिसमें एकतरफा प्यार में पागल एक छात्र ने छात्रा के पानी में चूहे मारने की दवाई डाल दी। जिसके चलते पीड़िता को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार करते हुए उसने कहा था कि, ‘मेरी नहीं हुई तो और किसीकी भी नहीं होने दूंगा।
पुलिस के मुताबिक, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते होने के कारण अच्छे दोस्त थे। लेकिन छात्र एकतरफा प्यार करने लगा था। और उसने कईबार इस बारेमें छात्रा से बात भी की। लेकिन छात्रा ने उसके लिए ऐसी कोई भी फिलिंग होने से साफ इन्कार कर दिया । इसी कारण छात्र ने चुपके से उसकी पानी की बोतल में चूहे मारने की दवाई मिला दी।
इस पानी को पीने के कुछ समय बाद छात्रा की स्थिति बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल भेजा गया। जिसके चलते मामला पुलिस के पास पहुंचा। हालांकि पीड़िता के परिजनों ने मीडिया से बात करने का इन्कार कर दिया। लेकिन जांच अधिकारी डिवायएसपी एन. एम. चावड़ा ने बताया कि, आरोपी छात्र एकतरफा प्यार में पागल है। और ‘मेरी नहीं तो किसीकी नहीं’ सोचकर उसने यह कदम उठाया है।