युवति ने इज्जत बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, गिरफ्तार
अहमदाबाद : बावला के वासणा नानोदरा गांवसे हाल ही में 20 वर्षीय युवति की हत्या की गई लाश मिली थी। मामले की जांचमे जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमें इज्जत बचाने गई युवति को वासना में अंधे बने युवक ने कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा होने की हकीकत सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र पटेल के रुप में हुई है। वह इसी गांव का रहनेवाला होने के साथ आएदिन युवतियों-महिलाओं से छेड़छाड़ करता रहता था। 24 फरवरी को मृतक युवति घरमें अकेली होने की हकीकत जानकर धर्मेन्द्र वहां पहुंच गया। और युवति के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास करने लगा। लेकिन युवति द्वारा विरोध करने पर दोनों में हाथापाई हो गई।
इस बात पर आगबबूला होकर धर्मेन्द्र ने वहां पर पड़ी कुल्हाड़ी उठाई। और युवति पर अंधाधुंध वार करने लगा। इसी कारण इज्जत बचाने का प्रयास कर रही युवति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके चलते आरोपी वहां से फरार हो गया। हालांकि अपने सूत्रों की मदद से पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना गुनाह भी स्वीकार किया है।