टूरिस्ट क्रूज में बैठकर कर सकेंगे स्टेच्यु ऑफ युनिटी का दीदार, रु. 300 में मिलेगा डीजे डांस का भी मजा
केवडिया : दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यु ऑफ युनिटी पहुंचने के लिए सड़क और हवाई मार्ग के बाद अब जल मार्ग भी शुरू किया जानेवाला है। जिसमें टूरिस्ट क्रूज में बैठकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार कर सकेंगे। इतना ही नहीं सिर्फ 300 रुपये में गोवा की तरह ही क्रूज में डीजे डांस का भी मजा मिलेगा। इसके लिए 200 यात्रीयों की क्षमतावाले क्रूज को तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। 1 मई को गुजरात स्थापना दिवस के मौके पर इस सेवा का विधिवत प्रारंभ होने की संभावना है।
बतादे कि, पिछले सालभर में करीब 40 लाख पर्यटक स्टेच्यु ऑफ युनिटी आ चुके है। हालांकि पहले यात्री बस या कार से आते थे, फिर हेलिकॉप्टर से से स्टैच्यू का नजारा देखने की सुविधा शुरु हुई। और अब वह जलमार्ग से क्रूज में बैठकर स्टैच्यू को देखने का आनंद उठा सकेंगे। नर्मदा तट पर क्रूज को आखिर रूप दिया जा रहा है। क्रूज में मशीनरी के अलावा सभी सुविधाएं तैयार हो चुकी है। अब श्रेष्ठ भारत भवन के पास बोट पॉइंट बनेगा। वहां से 1 घंटे में 6 किमी का रूट होगा।