होटेल में चल रहा था देहव्यापार, बाहर से बुलाई गई युवतियों को मिलते थे 800 रुपये, तीन गिरफ्तार
राजकोट : शहर के आजीडेम क्षेत्र में स्थित केडीएम होटेल में हो रहे देहव्यापार का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने बाहर से युवतियां बुलाकर यह कारोबार चलानेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि यहां लाई गई दो युवतियों को पुलिस ने मुक्त करवा लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केडीएम होटेल में हो रहे देहव्यापार की सूचना पुलिस को मिली। जिसके चलते ह्युमन ट्रैफिकिंग युनिट ने रेड कर दी। इस दौरान वहां से पश्चिम बंगाल की दो युवतियां ग्राहकों संग आपत्ति जनक स्थिति में मिली। पूछताछ करने पर ग्राहकों से 2000 वसूलकर युवतियों को 800 और बाकी रुपये होटेल मैनेजर को दिए जाते होने की हकीकत सामने आई है।
बहरहाल पुलिस ने 20 वर्षीय होटेल मैनेजर कालुभाई मानेक, 22 वर्षीय ग्राहक चिराग जुमानी समेत ब्रोकर 38 सालके जितेन्द्र उर्फ जीतू राठोड को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। साथ ही चकमा देकर फरार हुए दिव्येश को ढूंढने के लिए पकड़े गए तीनों की पूछताछ की जा रही है। और दोनों युवतियों को गवाह बनाया गया है।