20 घोड़े, विंटेज कार और बैलगाड़ी समेत निकली कोंगी पार्षद के साले की अनूठी बारात, हाथी पर पहुंचा दूल्हा
राजकोट : पिछले कुछ समय से शहर में अनूठी शादी का सिलसिला चल रहा है। ऐसेमें कोंग्रेस पार्षद विजय वांक के साले की अनूठी बारात निकाली गई। जिसमें 20 घोड़े, विंटेज कार, ऊंट और बैलगाड़ी भी शामिल हुई थी। इतना ही नहीं दूल्हा अर्जुन सबाड खुद घोड़े की जगह हाथी पर सवार होकर निकला था।
शहर की मास्तर सोसायटी से रजवाड़ी स्टाइलमें रवाना हुई यह बारात 80 फिट रॉड पर दुल्हन के पास पहुंची। बारात में शामिल महिला-पुरुषों ने ट्रेडिशनल पोशाक धारण किया था। साथ ही 20 से ज्यादा भाले और ढाल लेकर बाराती बेंड की ताल पर जूमते हुए दिखाई दिए थे। इस अनूठी बारात को देखने के लिए रास्तों पर लोग बड़ी संख्यामें उमड पड़े थे।
पार्षद विजय वांक के मुताबिक, उनके साले अर्जुन की शादी को यादगार बनाने के लिए और देश की पुरानी परंपराओ को याद करने के लिए यह अनूठी बारात निकाली गई। जिसमें शामिल हुए बारातियों समेत इसे देखने आए लोगोने भी इसकी जमकर प्रशंसा की है। और दूल्हे-दुल्हन को लोगो का भरपूर प्यार मिला है।