गुजरात में डम्पर और आयशर की जोरदार टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
वडोदरा : पादरा के पास महुवड़-रणु गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें डम्पर और आयशर के बीच हुई जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें मौके पर ही 8 लोगों की मौत हुई। साथ ही अस्पताल भेजे जाने पर उपचार मिलने से पहले ही अन्य तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इस अकस्मात को लेकर हाइवे पर मौत की किलकारियां गूंजने के साथ ट्रेफिकजाम हो गया है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि, इसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। और पुलिस-एम्ब्युलेंस को खबर की गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। और ट्रेफिकजाम क्लियर करवाया। तो एम्ब्युलेंस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। बहरहाल पुलिस मृतको की पहचान कर उसके परिजनों को ढूंढने में जुट गई है।