टोल के 40 रुपयों के लिए लाखो की रेन्जरोवर चलाने वाले ने निकाली रिवॉल्वर ! वीडियो
राजकोट : गोंडल के भरुडी टोलनाके पर टोल के 40 40 रुपयों के लिए लाखो की रेन्जरोवर चलानेवाले ने रिवॉल्वर निकाल ली। और रास्ते में रखे बैरिकेड तोड़ फरार हो गया। इसी चक्कर में एक टोल कर्मचारी के साथ चालक का साथी भी जमख्मी हुआ था। घटना सीसीटीवी में कैद होने के कारण इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि, टोल कर्मचारी रेन्जरोवर कार रोकते है। तभी उसमें से नीचे उतरकर एक युवक टोलकर्मी से झगड़ा करने लगता है। लेकिन इसी दौरान चालक कार चलाकर न सिर्फ बैरिकेड पर अपने साथी को भी ठोकर मारता है। बादमें नीचे उतर के वह टोलकर्मीयों को रिवॉल्वर दिखाकर पीछे धकेल देता है। और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते है।
संवाददाता के मुताबिक, मामला भरुडी टोलनाके का है। जहां जीरो नंबर की लेन से जानेवाली रेन्जरोवर को टोलकर्मी ने रोका। और टोल के 40 रुपये देने के लिए कहा था। इस पर उनके साथ झगड़ा कर कार चालक ने रिवॉल्वर तक निकाल ली। जिसे देखकर टोलकर्मी पीछे हट गए। और कार चालक वहां से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस कार चालक को ढूंढने में जुट गई है।