टेम्पो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, गुस्साए लोगों ने वाहन में लगा दी आग
आणंद. खेडा जिले की कपडवंज तहसील के अतिसर के समीप मोतीपुरा पाटिया के निकट बुधवार देर शाम को टेम्पो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई। दूसरी ओर, घटना से आक्रोशित लोगों ने टेम्पो में आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार दम्पत्ति व डेढ़ वर्षीय पुत्र बाइक पर अतिसर की ओर जा रहा थे। इस दौरान रास्ते में मोतीपुरा पाटिया के निकट अनियंत्रित टेम्पो से बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दम्पत्ति सहित तीनों सड़क पर गिर गए। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबिक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे कपड़वंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और भीड़ ने टेम्पो में आग लगा दी। सूचना मिलने पर कपड़वंज ग्रामीण थाने की पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस संबंध में पुलिस ने टैंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया।