हाइट बढ़ाने के लिए युवति ने की कई दवाइयां, सफल नहीं हुई तो गलेमें डाला फंदा !
सूरत : शहर में खुदकुशी का एक चौंकानेवाला मामला सामने आया। जिसमें अपनी हाइट बढ़ाने के लिए कई दवाइयां करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिलने पर एक युवति ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पति को टॉयलेट क्लीनर लेने भेजकर उसने यह कदम उठा लिया। जिससे परिजनों में मातम फैल गया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
शहर के सचिन क्षेत्र में रहनेवाली 22 वर्षीय आफरीन की शादी अनवर नामक युवक से हुई थी। वह फोटोज स्टूडियो चलाता था। दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल थी। लेकिन पति की हाइट 5.4 और खुद की हाइट 3.9 होने के कारण आफरीन को अच्छा नहीं लग रहा था। इसी कारणहाइट बढ़ाने के लिए उसने मार्केट में मिलती कई दवाइयों का इस्तेमाल किया।
हालांकि काफी समय तक अलग-अलग दवाइया लेने के बावजूद आफरीन की हाइट नहीं बढ़ी। इसी कारण पिछले कुछ दिनों से वह चिंतित रहने लगी। आखिर उसने अपने पति को टॉयलेट क्लीनर लाने के बहाने बाहर भेज दिया। और पंखे में दुपट्टा लगाकर खुदकुशी कर ली। टॉयलेट क्लीनर लेकर घर पहुंचा पति अनवर यह दृश्य देखकर सुन्न रह गया है। और परिजनों समेत पड़ौसियों में भी मातम फैल गया है।