ट्रंप की गुजरात यात्रा के चलते राज्य सरकार ने टाला बजट, अब 26 फरवरी को होगा प्रस्तुत
अहमदाबाद : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम नरेद्र मोदी के गुजरात दौरे के चलते राज्य सरकार ने अपना बजट दो दिन के लिए टाल दिया है। पहले बजट 24 फरवरी को पेश होना था लेकिन अब बजट की तारीख दो दिन बढ़ा दी गई है। और राज्य के वित्तमंत्री 26 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगे।
गौरतलब है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और मोतिहारी में बन रहे वल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। व्हाइट हाउस की घोषणा के एक दिन बाद ट्रंप ने अपने भारत दौरे पर कहा कि, “मै भारत जाने के लिए उत्सुक हूं और इस महीने के अंत में अपनी भारत यात्रा का इंतजार कर रहा हूं”।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त होने के साथ ही महान सज्जन है। कुछ दिन पहले ही मोदी से की गई बातचीत के दौरान लाखों लोग हवाई अड्डे से क्रिकेट स्टेडियम तक दोनों का स्वागत करनेवाले होने की जानकारी मिलने पर वह उत्सुक होने की बात भी उन्होंने कही है।