अपने प्रेमी से मिलकर तुम्हे और तुम्हारी मां को मार डालूंगी, पत्नी ने एडवोकेट पति को दी धमकी
अहमदाबाद : शहर में पति-पत्नी के झगड़े का अनूठा मामला सामने आया है। जिसमें एक एडवोकेट पति को उसकी पत्नी ने धमकी दी है। और कहा है कि, में तुम्हे और तुम्हारी मां को जान से मार डालूंगी। पत्नी की इस धमकी को लेकर पति ने पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई है। जिसके चलते पुलिस मामले की जांचमे जुटी है।
एडवोकेट पति देवाशीष त्रिवेदी के मुताबिक, उसकी पत्नी माधवी चार्टर्ड एकाउंटेंट है। और उसने अपनी गणेश मेरिडियन स्थित ऑफिश में मुजे केबिन दिया है। यहां वह सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट नागराज गिरिधर के साथ पार्टनरशिप में काम करती है। नागराज के बार-बार यहां आने के कारण दोनों के बीच अवैध संबंध होने की अफवाह फैल गई थी। इसी कारण मैंने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवाए।
सीसीटीवी लगवाने पर माधवी नाराज हो गई। और रात को घर पहुंचने पर इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। जिसमें मेरी मां के बीचमे आने पर माधवी ने उसे भी धक्का दे दिया। और मेरा गिरहबान पकड़कर कहा कि, तुमने सीसीटीवी लगाकर बहोत बड़ी ग़लती कर दी। अब मैं और मेरे पार्टनर नागराज ने तुम्हें और तुम्हारी मां को मार डालने का निर्णय कर लिया है।