24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या में भव्य राम मंदिर
अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कब से शुरू होगा और यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है. 24 महीनों में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. यह बात अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ (Shri Ram Janmabhoomi Tirthkshetra Trust) के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने Zee News से कही.
दरअसल, आगामी 19 फरवरी को ट्रस्ट की पहली बैठक होनी है. ट्रस्ट की पहली बैठक प्रयागराज के बजाय दिल्ली में होगी. इसके लिए 18 फरवरी को ट्रस्ट के सभी सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के शिलान्यास के लिए ट्रस्ट पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाएगा.
2022 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा किया जाएगा. 67 एकड़ ज़मीन राम मंदिर के लिए कम पड़ेगी. मंदिर निर्माण के लिए और ज़्यादा ज़मीन की आवश्यकता होगी. राम मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख़ अगले कुछ हफ्ते में तय होगी.