गुजरात के अहमदाबाद में कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग, चार लोगों की मौत
अहमदाबाद : शहर के नारोल-पिराणा रॉड पर स्थित नंदनवन डेनिम नामक कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग धधक उठी। मामले की सूचना मिलते ही 15 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। अचानक लगी इस आगमें जुलसने से चार लोगों की मौत हो गई है। और पांच से ज्यादा लोग gym फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग लगने का कारण एफएसएल की जांच के बाद ही सामने आएगा।
आग पर काबू करने के लिए आधुनिक क्रेन की मदद ली गई है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीन मंजिलों में लगी आग को काबू करने के लिए शेड तोड़कर क्रेन द्वारा पानी डाला जा रहा है। साथ ही दो स्नोरकेल भी आग बजाने में जुटे है। बहरहाल आग लगभग काबू में आ चुकी है। लेकिन फर्स्ट फ्लोर जलकर राख हो गया है। और मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका से जांच की जा रही है।