अयोध्या में स्नान करते वक्त गिर गए क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के गुरु, स्पेशल विमान से राजकोट लाया गया
राजकोट : भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के गुरु और गोंडल स्थित रामजी मंदिर के महंत हरिचरणदास बापू अयोध्या गए थे। वहां स्नान करते समय गिर जाने से उनको स्थानिक अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टर्स ने उसके थापा में फ्रेक्चर होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी थी। जिसके चलते उनको स्पेशल विमान से राजकोट लाया गया है। उनके साथ हुई इस दुर्घटना के कारण भक्तों में मातम फैल गया है।
संवाददाता के मुताबिक, हरिचरणदास बापू दो दिनों पहले इंदौर(अयोध्या) गए थे। स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण वह बाथरुम में गिर गए। ज़िसके चलते भक्तों द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया। हालांकि वहां डॉकटरो ने बापू के थापा में फ्रेक्चर होने की बात बताकर ऑपरेशन करने की सलाह दी।
हालांकि आज स्पेशल विमान से उनको राजकोट में लाया गया है। एयरपोर्ट से सीधे एम्ब्युलेंस द्वारा उन्हें शहर के कालावड रॉड स्थित वोकहार्ट अस्पताल भेजा गया। यहां फेमिली डोक्टर विद्युत भट्ट की उपस्थिति में जानेमाने सर्जन डो. अविनाश मारू, डो. श्याम गोहेल और डो. चिराग मात्रावडिया की निगरानी में उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।