शादीशुदा युवक कर रहा था लवमैरिज, तभी सहेली के साथ पहुची पत्नी ने ऐसे की पिटाई
अमरेली : शहर के वडिया गांव में एक घटना हुई। जो स्थानीय लोगों समेत पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी है। दरअसल एक शादीशुदा युवक अन्य युवति के संग लवमैरिज कर रहा था। तभी युवक की पहली पत्नी अपनी सहेली के साथ वहां पहुच गई। और सरेआम पति की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है।
वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि, एक युवक मंदिर के पास खड़ा है। तब दो युवतियां उसका गिरेबान पकड़कर सरेआम उसकी पिटाई करती है। इन दृश्यों को देखने के लिए लोग बड़ी संख्यामें इकट्ठा हो गए है। लोगों द्वारा इसका कारण पूछे जाने पर जो हकीकत सामने आती है, उसे सुनकर सभी दंग रह जाते है।
पिटाई करनेवाली युवति के चाचा ने बताया कि, हम पास के महुवा गांव के निवासी है। जिसकी पिटाई हो रही है वह मेरी भतीजी का पति है। दोनों की संतान भी है। इसके बावजूद भतीजी से तलाक़ लिए बिना उसका पति यहां अन्य युवति से लवमैरिज करने के लिए आया है। और इसकी जानकारी मिलने पर हम यहां पहुंचे है। बहरहाल मामला पुलिस के पास पहुंचने पर जांच शुरु की गई है।