मां के पास सो रहे 5 साल के मासुम को गले से पकड़ ले गई शेरनी, सुबह मिला बच्चे का शव
अमरेली : राजुला के उचेया-भचादर गांव के बीच एक शेरनी ने 5 साल के मासुम का शिकार किया। अपनी मां के पास सो रहे इस बच्चे को गले से पकड़कर वह जंगलों में ले गई। बादमें उसका आधा सिर और एक पैर खाकर मौत के घाट उतार दिया। बच्चे को खोज रहे परिजनों के हाथ उसका मृतदेह लगने पर परिवार में मातम फैल गया है।
मृतक के चाचा रमेशभाई ने बताया कि, देर रात को भाई-भाभी के साथ उनका पांच साल का बेटा भी सो रहा था। तभी शेरनी उसके भतीजे को उठाकर जंगल की तरफ भाग गई। हालांकि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उठ गए। और शेरनी का पीछा किया गया। लेकिन सुबह 4 बजे के करीब बच्चे का मृतदेह ही हाथ लगा।
मामले की जानकारी मिलते ही वनतंत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शेरनी को पकड़ने के प्रयास शुरु किए गए है। लेकिन घटना को लेकर स्थानीय लोगोंमे खौफ का माहौल छाया है। बतादे कि, इसी क्षेत्र में पहले भी शेर द्वारा इन्सान का शिकार करने के 3 मामले सामने आ चुके है।