कोंग्रेस नेता हार्दिक पटेल और विधायक ललित वसोया के खिलाफ़ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी
राजकोट : कोंग्रेस नेता हार्दिक पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिना मंजूरी रैली करने के मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर मोरबी सेशन्स कोर्ट ने हार्दिक पटेल और विधायक वसोया समेत 4 लोगो के खिलाफ़ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी किया है। वर्ष 2017 में कुल 34 लोगो के खिलाफ दर्ज इस मामले की सुनवाई में 27 लोग उपस्थित थे।
संवाददाता के मुताबिक, टंकारा स्थित लक्ष्मी नारायण सोसायटी में ‘पास’ द्वारा 9 सितंबर-2019 को रैली का आयोजन किया गया था। हालांकि रैली खत्म होने के बाद बिना मंजूरी रैली करने के कारण टंकारा थाने में 34 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई में 27 लोग उपस्थित हुए। लेकिन हार्दिक और वसोया समेत 4 के मौजूद नहीं रहने पर कोर्ट द्वारा यह आदेश दिया गया है।