बाइक से हुई जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़े, एक ही गांव के चार लोगों की मौत
जामनगर : आज सुबह नवागाम और छीकारी के बीच बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि, बाइक समेत कार के परखच्चे निकल गए। एक्सीडेंट में एक किशोर और तीन युवकों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांचमे जुट गई है।
मृतको की पहचान 21वर्षीय कुलदीप गोरधन सोनरत, 14 वर्षीय विश्वराजसिंह प्रदीप सिंह झाला, 22 साल के सुखदेव अनोपसिंह जाडेजा के रूपमें हुई। हालांकि अन्य एक युवक का नाम पता नहीं चल पाया है। सभी मृतक नवागाम के रहनेवाले थे। एकसाथ चार युवकों की मौत से छोटे से गांव में मातम पसर गया। हालांकि एक्सीडेंट का कारण अभीतक सामने नहीं आया है।