सालो पुराना संबंध तोड़ प्रेमिका ने अन्य युवक से कर ली सगाई, प्रेमीने निजी वीडियो वायरल कर दिए
अहमदाबाद : अपने निजी क्षणों को मोबाईल में कैद करनेवाली युवतियों के लिए चेतावनी समान किस्सा सामने आया है। जिसमें गर्लफ्रेंड् द्वारा अन्य युवक से सगाई कर लेने पर बॉयफ्रेंड ने उसके निजी वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांचमे जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, शाहीबाग क्षेत्र की रहनेवाली एक युवति का इसी क्षेत्र में रहते युवक से प्रेमसंबंध था। 5 सालो के बाद किसी वजह से युवति ने संबंध तोड़कर दूसरे युवक से सगाई कर ली। जिसके चलते गुस्साए प्रेमी ने युवति के साथ अपने निजी क्षणों के फोटोज और वीडियो दोस्तों में वायरल कर दिए। इतना ही नहीं युवति के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
प्रेमी की धमकी से डरकर कुछ दिनों तक तो पीड़िता चुप रही थी। लेकिन आखिरकार उसने परिजनों को अपनी कथनी सुनाई। जिसके चलते शाहीबाग थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को ध्यानमें रखकर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सायबर सेल की मदद से वायरल वीडियो डिलीट करने की कार्रवाई शुरु की गई है।