जमानत पर बाहर आते ही फिर गिरफ्तार हुए हार्दिक, निषेधाज्ञा भंग का है आरोप
अहमदाबाद : गुरुवार को राजद्रोह के मामले से जेल से बाहर निकलते ही हार्दिक पटेल को फिर से गिरफ्तार किया गया है। माणसा पुलिस निषेधाज्ञा भंग करने के आरोप में साबरमती जेल से हार्दिक को गिरफ्तार कर गांधीनगर एलसीबी ले गई है। अब हार्दिक की कोर्ट में पेशी होने के बाद ही सामने आएगा कि, हार्दिक घरमें जाएंगे या वापिस जेल में जाना पड़ेगा।
बुधवार को सेशंस कोर्ट ने राजद्राेह मामले में हार्दिक को जमानत दी थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत दी। साथ ही आदेश दिया है कि अगली पेशी में वह अवश्य उपस्थित रहें। साथ ही ऐसी ग़लती दोबारा नहीं करने की हिदायत भी कोर्ट ने दी थी। हालांकि कागजी कार्रवाई में लगे समय के कारण रात को उन्हें जेल में रहना पड़ा। और
आज उनके रिहा होते ही गाँधीनगर पुलिस द्वारा फिर से गिरफ्तार किया गया है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक बोले कि, मुजे कानून पर पूरा भरोसा है। और हंमेशा मेरे ऊपर चल रहे सभी केस की डेट में पहुंचने का प्रयास करता हूं। भाजपा सरकार द्वारा मुजे केसों में उलजाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन में किसानों और बेरोजगारों के लिए लड़ता ही रहूंगा।